Site icon News Ganj

बंगाल के बाद त्रिपुरा में भी राजनीतिक हिंसा, कई घायल

पश्चिम बंगाल में भाजपा एवं टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जारी हिंसा की आग त्रिपुरा तक पहुंच चुकी है, वहां से भी हिंसा की खबरे सामने आ रही हैं। आरोप है कि धलाई जिले में भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष सुबल भौमिक ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धर्मनगर इलाके में तोड़ फोड़ की। भाजपा ने झगड़े का खंडन करते हुए कहा- टीएमसी की कोई औकात नहीं कि वह भाजपाशासित त्रिपुरा में कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा करे।

टीएमसी प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य ने कहा, सुदीप राहा और जया दत्ता के ऊपर अंबासा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया, उनकी गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए। बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- टीएमसी त्रिपुरा में हिंसा भड़का रही है और खुद ही पीड़ित बनने का नाटक कर रही है।

पुलिस ने कहा कि अंबासा में अज्ञात उपद्रवियों के समूह ने दो लोगों पर हमला कर उनके वाहन को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। तृणमूल प्रवक्ता देबांग्शु भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि पार्टी नेता सुदीप राहा और जया दत्ता उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर जाते समय अंबासा में भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हो गए। भट्टाचार्य ने पत्रकारों से कहा, उपद्रवियों ने उस कार पर हमला किया, जिसमें मैं भी बैठा था। उन्होंने लाठी और घातक हथियारों से हमला किया और वाहन पर पत्थर फेंके।

बोले बदरुद्दीन अजमल, कुल सात राज्यों ने हड़प ली असम की जमीन

उनके कृत्य से पता चलता है कि उन्हें राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में हार का अहसास हो गया है। वहीं, बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, टीएमसी त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा भड़का रही है। वे नाटक कर रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य में कोई भी टीएमसी को ज्यादा महत्व नहीं देता है।

Exit mobile version