Site icon News Ganj

प्याज की बढ़ती कीमतों पर आजम का तंज, बोले- बंद करो खाना, ऐसी क्या मजबूरी है?

आजम खान

आजम खान

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्याज खाना बंद करो, इसे खाने की क्या मजबूरी है? हमारे जैन भाई प्याज नहीं खाते। उसी प्रकार हमें भी प्याज, लहसुन और मांस खाना बंद कर देना चाहिए, सब कुछ बच जाएगा।

उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि एक रानी ने एक बार कहा था। अगर उनके पास रोटी नहीं है तो उन्हें केक खाने दो। बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों से इस समय देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। जहां पिछले महीने बाजारों में प्याज की कीमत 50-60 रुपये किलो थी, वहीं अब इसकी कीमत 160 रुपये किलो तक पहुंच गई है और आने वाले कुछ दिनों में कीमत घटने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version