Site icon News Ganj

Azam Khan की बिगड़ी हालत, फेफड़ों में हुआ गंभीर संक्रमण

AZAM KHAN

AZAM KHAN

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां (Azam Khan) की हालत नाजुक बनी हुई है। अब उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। जबकि उनके बेटे की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

करीब सवा साल से कई मामलों में सीतापुर की जेल में बंद सपा सांसद आजम खां (Azam Khan) की कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद रविवार को अचानक हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आजम खां (Azam Khan)  और उनके बेटे अब्दुल्ला (Abdulla ) को भी तबीयत खराब होने पर रविवार शाम को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सपा सांसद आजम खां (Azam Khan)  को चार लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था।

Airforce के विशेष विमान से 147 Oxygen concentrators पटना पहुंचे

रात में ही सिटी स्कैन व अन्य जांच कराई गई। सपा सांसद के फेफड़े में गंभीर संक्रमण पाया गया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला  (Abdulla ) की स्थिति ठीक है। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सांसद आजम खां (Azam Khan)  के फेफड़े में गंभीर संक्रमण है।

सोमवार से उन्हें 10 लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम पल-पल की निगरानी कर रही है। संसद के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान  (Abdulla )  की स्थिति संतोषजनक है। लेकिन उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

सीओ सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि आजम खां (Azam Khan), अब्दुल्ला की सुरक्षा के लिए मेदांता में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्हें कोई समस्या न हो, इसलिए जिले से दो इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये इंस्पेक्टर शिफ्ट वाइज बदलते रहेंगे। इसके अलावा पुलिस लाइंस की एक गार्द भी मेदांता अस्पताल में तैनात की गई है।

Exit mobile version