नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। इसके बाद प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बड़ा झटका दिया है। Axis Bank ने कुछ टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब आपके लोन पर ब्याज दर बढ़ने के साथ बैंक में जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है।
नई दरें प्रभावी
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें 16 जुलाई से लागू हो चुकी हैं। ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी 0.25 फीसदी की है और अब नई ब्याज दर 4.40 फीसदी की जगह 4.65 फीसदी होगी. बाकी और किसी अवधि की एफडी ब्याज दरें पहले की तरह ही रहने वाली हैं। बैंक ने 7 महीने से कम लेकिन 6 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर बढ़ाई हैं। वहीं 9 महीने से कम लेकिन 8 महीने में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर भी बढ़ाई है।