Site icon News Ganj

 पश्चिम बंगाल: वोटिंग के बीच नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

Shubhendu Adhikari

Shubhendu Adhikari

पश्चिम बंगाल। नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला हुआ। शुवेंदु अधिकारी( Shubendu Adhikari) ने कहा, “ये जंगलराज है। मीडिया हमारे देश का स्तंभ है, ये पूरे देश को देखना चाहिए।”

दोपहर एक बजे तक 45.63 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा के बावजूद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इसके चलते दोपहर एक बजे तक 45.63 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

सुवेंदु के काफिले पर हमला

नंदीग्राम के कमलपुर में बूथ नंबर 170 के पास भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी( Shubendu Adhikari) के काफिले पर हमला होने की खबर है। इस हमले में मीडिया के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह पाकिस्तानियों की हरकत है। जय बांग्ला बांग्लादेश का नारा है। सुवेंदु अधिकारी ( Shubendu Adhikari) बोले कि यह हरकत मतदान केंद्र पर मौजूद विशेष समुदाय के मतदाताओं ने की।

Exit mobile version