Site icon News Ganj

लैंडिंग के दौरान रनवे से उतरा ATR-72 विमान, 55 यात्री थे सवार

Aeroplane

Aeroplane

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट (Airport) पर बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल एयर इंडिया (Air India) का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया। हालांकि पायलट (Pilot) की सूझबूझ से प्लेन कंट्रोल कर लिया गया। इस विमान में करीब 55 यात्री सवार थे। विमान (Aeroplane) में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का किया उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एलायंस एयर का ए. टी. आर-72 विमान सवार यात्रियों की सांस उस वक्त अटक गई जब लैंडिंग के दौरान विमान रनवे के दौरान फिसल गया। बताया जा रहा है कि विमान दिल्ली से जबलपुर पहुंची थी। यहां यात्रियों को लेकर उड़ान भरने से पहले ही अनहोनी हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है। कुछ ही घंटों में रनवे को ठीक कर लिया गया। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने मामले की जांच की बात कही है।

Exit mobile version