Site icon News Ganj

असम में चरम पर हिंसा, फिरौती न देने पर उग्रवादियों ने दो को मारी गोली, तीन को जिंदा जलाया

पूर्वोत्तर राज्यों में जारी हिंसा असम में भी पहुंच गई है, गुरुवार रात दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक ट्रक दीमा हसाओ जिले से होजई जिले के लंका जा रहे थे, रास्ते में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने घेर लिया। उग्रवादियों ने दो ड्राइवर को गोली मार दी, तीन को जलती आग में फेंक दिया, दो ड्राइवर किसी तरह से जान बचाकर भागने में सफल रहे।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने असम राइफल्स के जवानों के साथ पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई नहीं मिल सका। इस घटना के बाद ट्रक मालिकों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है, कहा- पिछले कई दिनों से फिरौती मांगी जा रही है नहीं देने पर हत्या कर दी जा रही है।

कुछ दिनों पहले ही असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद में 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों राज्यों की पुलिस और नागरिकों के बीच झड़प हुई थी। दोनों तरफ से पहले लाठियां चलीं, मामला बढ़ा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच फायरिंग भी हुई। हिंसा के बाद तनाव के बीच असम और मिजोरम के बीच विवादित बॉर्डर पर CRPF की तैनाती करनी पड़ी।

गुजरात में भी छिपाए गए थे तेजी से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े, असल संख्या 5 गुना ज्यादा- स्टडी में खुलासा

इस उग्रवादी संगठन के प्रमुख का नाम नाइसोदाओ दिमासा और सचिव का नाम खारमिनदाओ दिमासा है। ये उग्रवादी संगठन असम केदीमा हसाओ और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक्टिव है। इससे पहले 19 मई को DNLA के उग्रवादियों ने धनसिरी इलाके में एक युवक का मर्डर किया था। इस घटना के बाद से सुरक्षाबलों की टीम ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

Exit mobile version