Site icon News Ganj

अरुण जेटली का राहुल से सवाल- बिना एमए किए एमफिल कैसे किया

जेटली का राहुल से सवाल

जेटली का राहुल से सवाल

नई दिल्ली। स्मृति ईरानी के बाद अब राहुल गांधी के हलफनामे को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवाल उठाया है। जेटली ने अपने फेसबुक ब्लॉग में राहुल गांधी की पढ़ाई पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई नहीं की, फिर वो बताए कि उन्होंने एमफिल की डिग्री कैसे पूरी की!

ये भी पढ़ें :-प्रशांत किशोर का पलटवार-लालू प्रसाद मीडिया के सामने बैठ जाएं खुल जाएगी पोल 

आपको बता दें राहुल ने लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में बताया था कि उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है, जबकि 2014 में कहा कि डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया गया है। जेटली ने अपने ताजा ब्लॉग में इसी को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें :-अली-बजरंग बली विवाद पर सीएम ने दिया जवाब, बिना नाम लिए मायावती ने कसा तंज 

जानकारी के मुताबिक अपने ब्लॉग में ‘इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन’ हेडिंग के साथ अरुण जेटली ने लिखा- उम्मीदवारों(स्मृति ईरानी) की शैक्षणिक योग्यता पर बातें हो रही हैं, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को भुला दिया जा रहा है। राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर ऐसे कई सवाल हैं, जिनका अबतक जवाब नहीं मिला है।

Exit mobile version