Site icon News Ganj

सेना का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के रामबन में आपात स्थिति में उतरा

J&K

J&K

बनिहाल/जम्मू। तकनीकी दिक्कत आने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे।
जम्मू के रामबन में सेना (Army) के एक हेलीकॉप्टर की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत आठ लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। रामबन जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीडी नित्या ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और तकनीकी दिक्कत दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य को रवाना हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों में एक मरीज भी था जिसे उधमपुर स्थित सेना (Army) के अस्पताल ले जाया जा रहा था। हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में रामबन की जिला पुलिस लाइन में उतरा।

एसएसपी ने कहा, ‘श्रीनगर में तैनात 15वीं कोर का एएलएच हेलीकॉप्टर उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के मंसबल से उधमपुर जा रहा था। कुछ तकनीकी खराबी के कारण उसे पूर्वाह्न 10:45 पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे…. दो पायलट, दो तकनीकी स्टाफ और चार यात्री। उन्होंने बताया कि तकनीकी खामी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य को रवाना हो गया।

Exit mobile version