Site icon News Ganj

हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाले अनुराग कश्यप ने ट्विटर को कहा अलविदा

बॉलीवुड डेस्क। हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने वाले लेखक, अनुराग कश्यप ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया। अब उनके ट्विटर छोड़ने पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें :-बर्थडे स्पेशल: फिल्म अलादीन से अपने बॉलीवुड करियर की जैकलीन ने की थी शुरुआत 

आपको बता दें एक यूजर ने लिखा- बोलने की आजादी है पर गलत बोलने की आजादी नहीं हैं। इसलिए जो जाना चाहे जा सकता हैं और रही बात धमकियां मिलने की तो वो तो ट्विटर डिलीट करने से नहीं मिलेगी ऐसा नहीं है। अगर आप सही होते तो ऐसे भागते नहीं। जय भारत।

ये भी पढ़ें :-अफेयर की खबरों पर फूटा नेहा कक्कड़ का गुस्सा

वहीँ एक यूजर ने लिखा- भाई बोलने की आजादी होनी चाहिए लेकिन इतनी भी नहीं की देश के लोग देश के खिलाफ बगावत करें। अगर आपने ये सारी बातें नॉर्थ कोरिया में बोली होती तब पता लगता।

जानकारी के मुताबिक अनुराग ने अपने आखिरी ट्वीट में ट्विटर छोड़ने की वजह बताई। अनुराग ने लिखा- ‘आप सभी की खुशी और सफलता की कामना करता हूं। ट्विटर छोड़ने के बाद यह मेरा आखिरी ट्वीट होगा। जब मुझे डर के बिना अपने मन की बात कहने की अनुमति नहीं होगी, तो मैं बिल्कुल नहीं बोलूंगा। अलविदा।’

Exit mobile version