Site icon News Ganj

एंटीलिया केसः गवाहों को लगातार धमकाया जा रहा है, वे बयान देने से डर रहे- NIA ने बताया

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिले विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में एनआईए ने चार्जशीट फाइल करने के लिए और वक्त मांगा है। एनआईए ने विशेष अदालत को बताया कि गवाहों को लगातार धमकाया जा रहा है और इसलिए वे बयान देने से डर रहे हैं। एनआईए ने कोर्ट को यह भी बताया कि मनसुख हिरेन की हत्या के लिए 45 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।

सचिन वझे और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के लिए एनआईए ने एक महीने के अतिरिक्त समय की मांग की है।बता दें कि इस मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए विशेष कोर्ट ने पहले ही दो महीने का वक्त दिया है।सचिन वझे और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के लिए एनआईए ने एक महीने के अतिरिक्त समय की मांग की है।

किसी परिवार का बिना नाम लिए एनआईए ने यह भी कहा कि उनका मकसद लोगों में डर पैदा करना था। एनआईए की तरफ से पेश हुए वकील सुनील गोंसाल्विस ने कोर्ट को बताया कि अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी बेहद खतरनाक हैं। 3-4 गवाहों को इतना धमकाया गया है कि वे बहुत डर गए हैं और बयान दर्ज करवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। उन गवाहों को पुलिस सुरक्षा भी दी गई है।

सरकार की ओर से किसानों को MSP देने में किया जा रहा फर्जीवाड़ा, टिकैत बोले- करेंगे खुलासा

बता दें कि इस मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए विशेष कोर्ट ने पहले ही दो महीने का वक्त दिया है। जून में कोर्ट ने एनआईए को समय दिया था। लेकिन अब एनआईए ने एक और महीने का अतिरिक्त समय मांगा है। एनआईए ने बताया कि मनसुख हिरेन हत्याकांड में अब तक 150 गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस केस में सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुए हैं।

Exit mobile version