Site icon News Ganj

BSP ने जारी की एक और लिस्ट, इन प्रत्याशियों के शामिल

मायावती

मायावती

लखनऊ। मंगलवार यानी आज सुबह बसपा पार्टी ने लोकसभा की पांच और सीटों के लिए उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं। सीतापुर से नकुल दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है। बसपा अब तक प्रदेश की 25 सीटों में से 14 पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

ये भी पढ़ें :-मायावती का बीजेपी के घोषणा पत्र पर तीखा वार, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती 

आपको बता दें बसपा यूपी की 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सपा व राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के कारण उनका दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। वहीँ ये भी बता दें चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान कराया जाएगा और पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा और 11 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें :-‘मेरा टिकट काटने से पहले पूछा तक नहीं गया’- शत्रुघ्न सिन्हा

जानकारी के मुताबिक बीएसपी ने धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज लोकसभा सीट से चंद्रदेव राम यादव को मैदान में उतारा है।

Exit mobile version