Site icon News Ganj

केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने किया काशी कोतवाल का दर्शन

Amit Shah and CM Yogi visited Kashi Kotwal

Amit Shah and CM Yogi visited Kashi Kotwal

वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सोमवार को ‘काशी कोतवाल’ काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। दोनों नेता मंगलवार को होटल ताज में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होने काशी पहुंचे हैं।

शाह व योगी ने भी हाथ जोड़कर किया आमजन का अभिवादन

एयरपोर्ट से निकलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन करने पहुंचे। यहां काशीवासियों ने शंखनाद और हर-हर महादेव के उद्घोष से इनका स्वागत किया। अमित शाह व सीएम योगी ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद नदेसर स्थित ताज होटल पहुंचे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर किया स्वागत

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि ने भी पुष्पगुच्छ देकर गृह मंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर हर-हर महादेव के उद्घोष से कार्यकर्ताओं ने भी शाह व योगी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर पारंपरिक तरीके से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

साय व धामी से मिले सीएम योगी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, मंडलायुक्त एस राजलिंगम आदि ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की।

मेजबान मुख्यमंत्री ने दिया रात्रिभोज

मेजबान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात होटल ताज में रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत चारों राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में मंगलवार को होटल ताज में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक होगी। मध्य क्षेत्रीय परिषद में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ- साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भाग लेंगे। राज्य सरकार के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

Exit mobile version