Site icon News Ganj

अलका लांबा ने सीएम पर लगाया ये गम्भीर आरोप

अलका लांबा

अलका लांबा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नेता अलका लांबा ने पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दरकिनार करने का आरोप लगाया है. लांबा ने सोमवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में पार्टी में काम करना मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-फोन पर रैली संबोधित करते हुए बोले योगी, ममता ने नहीं दी हेलीकॉप्टर उतारने की मंजूरी

आपको बता दें चांदनी  चौक से एमएलए ने सोमवार को बताया, ‘मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती। लेकिन जब तक मैं विधायक हूं, अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगी।’ लांबा ने कहा कि उन्होंने  AAP नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें।

ये भी पढ़ें :-जम्मू में रैली को संबोधित करते हुए PM का कांग्रेस पर बड़ा हमला 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘पार्टी मेरी स्थिति को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करे. मुझे कम से कम यह तो बताया जाए कि पार्टी नेता मुझसे नाराज क्यों हैं.’ उन्होंने कहा कि वे चुनाव के टिकट की मोहताज नहीं हैं. लगातार क्षेत्र में काम कर रही हैं. वह इस बात से दुखी हैं कि उन्हें पार्टी की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जा रहा है।

Exit mobile version