Site icon News Ganj

PM मोदी की आगरा रैली में अखिलेश का जुबानी हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आगरा में मेगा रैली के लिए पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने से कुछ घंटों पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है।

ये भी पढ़ें :-सपा-बसपा के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोली ये बात… 

“देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएँगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहाँ के आसपास के आलू ,गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे। अखिलेश ने पीएम के उत्तर प्रदेश के किसानों की और भी ध्यान देने की उम्मीद जताई।“


ये भी पढ़ें :नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हाईकोर्ट से मिला झटका 

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में 5100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास अैर लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम यहां रैली को भी संबोधित कर ब्रज क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। रैली बुधवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें :-सवर्ण आरक्षण बिल के बाद आजम खान ने रखी ये मांग

प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न 3:15 बजे खेरिया स्थित एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री की फ्लीट टाटा गेट से रामनगर पुलिया होते हुए कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचेगी।

 

Exit mobile version