Site icon News Ganj

प्रियंका के दावों को अखिलेश ने किया खारिज, कहा- कोई कमजोर प्रत्याशी खड़े नहीं करता

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा सबक सिखाने की खातिर बसपा से गठबंधन करने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संकेत दिया है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान को अखिलेश यादव ने सिरे से खारिज किया है और कहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने हर लोकसभा क्षेत्र में अपना सबसे मजबूत प्रत्याशी खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी अगर जीतती है इतनी सीटें, तो हो सकता है कि मोदी न बनें पीएम: सुब्रमण्यम स्वामी 

आपको बता दें अखिलेश, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उन दावों का जवाब दे रहे थे जिसमें प्रियंका ने कहा था कि यूपी में हमने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो भाजपा का वोट काटें। जिससे कि भाजपा को कमजोर किया जा सके।

ये भी पढ़ें  :-2019 में अगर विपक्ष जीता तो कैसे चुना जाएगा पीएम – चंद्र बाबू नायडू 

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने बुधवार यानी कल बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सपा-बसपा को भाजपा कंट्रोल करती है। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर भी जवाब दिया और कहा कि सपा-बसपा को भाजपा कंट्रोल नहीं करती। हम गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारा गठबंधन भाजपा की खराब नीतियों को रोक देगा।

Exit mobile version