Site icon News Ganj

रिवर फ्रंट साइट का विकास देखकर अभिभूत हुए एके शर्मा

AK Sharma

AK Sharma

कुशीनगर। कुशीनगर की हिरण्यवती नदी (रिवर फ्रंट साइट) का विकास देख प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा (AK Sharma) अभिभूत हो उठे। नदी किनारे विकसित मियावाकी वन, बुद्धा घाट, बोटिंग साइट, पार्क, उद्यान, लाइटिंग, फौव्वारे, बेंचेज आदि की मंत्री ने जमकर सराहना की। मौके पर मंत्री ने इसे नजीर बताया।

कहा कि इस प्रयोग को प्रदेश की अन्य निकायों को भी अपनाने के लिए वह प्रेरित करेंगे। मंत्री ने रिवर फ्रंट साइट के विकास के लिए 2 करोड़ व नगर पालिका भवन के लिए 2.25 करोड़ देने का आश्वासन दिया।

मंत्री (AK Sharma) कुशीनगर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिये एक दिन पूर्व ही कुशीनगर आ गए थे। पथिक निवास में ठहरे मंत्री रविवार सुबह बुद्धा घाट पहुंचे थे, जहां जिलाधिकारी एस राजलिंगम, नपा अध्यक्ष साबिरा खातून व अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त ने बुके भेंटकर मंत्री का स्वागत किया।

नगर विकास मंत्री ने बुद्ध प्रतिमा पर अर्पित की चीवर, प्रदेश की खुशहाली की कामना

जिलाधिकारी ने मंत्री (AK Sharma) को बताया कि रिवर फ्रंट साइट को विकसित करने का श्रेय तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा व ईओ प्रेमशंकर गुप्त को है। जिलाधिकारी की बात सुन मंत्री (AK Sharma) ने ईओ की पीठ थपथपाई और हाथ मिला शाबाशी दी। नपा अध्यक्ष ने मंत्री को मांगपत्र प्रस्तुत कर विभिन्न प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए बजट की मांग की।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, विधायक द्वय विवेकानन्द पांडेय, सुरेंद्र कुशवाहा, मोहन वर्मा, पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष पड़रौना विनय जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि सुमित त्रिपाठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने मंत्री का स्वागत किया।

Exit mobile version