Site icon News Ganj

एके शर्मा ने मृतक कृषक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

AK Sharma provided financial assistance to the family of the deceased farmer.

AK Sharma provided financial assistance to the family of the deceased farmer.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा (AK Sharma) ने अपने मऊ प्रवास के दौरान आज मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत मृतक कृषक सूर्यभान यादव के परिजन को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ग्राम धनौली रामपुर, तहसील घोसी पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा इस कठिन घड़ी में परिवार को धैर्य और साहस बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और उनके परिवारों के साथ हर सुख-दुख में खड़ी है।

श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना इसी भावना का प्रतीक है, जिसके माध्यम से किसी दुर्घटना में मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहयोग और संबल प्रदान किया जाता है।

Exit mobile version