Site icon News Ganj

एके शर्मा ने पुलिस विभाग को पुलिस झण्डा दिवस की दी शुभकामनाएं

AK Sharma

AK Sharma

लखनऊ। उप्र पुलिस झण्डा दिवस (Police Flag Day) के अवसर पर शक्ति भवन में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) को एसएन साबत द्वारा पुलिस झण्डा दिवस का फ्लैग लगाया गया और पुलिस महानिदेशक का संदेश भेट किया गया। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम0 देवराज, प्रबन्ध निदेशक गुरु प्रसाद एवं पंकज कुमार को भी झण्डा प्रतीक प्रदान किया गया। एके शर्मा (AK Sharma) ने पूरे पुलिस विभाग को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके शौर्य पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के परिणाम स्वरूप उप्र के लोग आज सुरक्षित एवं भयमुक्त हैं।

उप्र पॉवर कॉरपोरेशन लि (UPPCL) की सतर्कता इकाई के पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) एस0एन0 साबत द्वारा सतर्कता इकाई मुख्यालय में उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस, 2022 के अवसर पर संदेश देते हुए कहा कि 23 नवम्बर, 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी द्वारा उ0प्र0 पुलिस और पीएससी बल को कलर एवं ध्वज प्रदान किया गया था। यह फ्लैग उ0प्र0 पुलिस एवं पीएससी बलों द्वारा सभी क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप प्रदान किये गये थे, तभी से इस तारीख को पुलिस झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है। गर्व की बात है कि उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।

साबत ने कहा कि उप्र पुलिस के लिए यह दिवस ऐतिहासिक महत्व का है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज में उ0प्र0 पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दिया है। पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की अहर्निश जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम, शौर्य तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के फलस्वरुप ही पुलिस बल की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका। पुलिस ध्वज के फहराने और उनके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तवयनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है, जो हमे नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है। इतिहास गवाह है कि ध्वज सदैव ‘धर्म की अधर्म पर विजय’ का प्रतीक एवं प्रेरणास्रोत रहा है।

देवेन्द्र सिंह चौहान (पुलिस महानिदेशक), उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय (सिगनेचर बिल्डिंग), गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ द्वारा उ0प्र0 पुलिस झण्डा दिवस, 2022 के अवसर पर निर्गत संदेश को एस0एन0 साबत, पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) अक्षरशः दोहराते हुए वास्तविक जीवन शैली में अनुशरण करने के लिए संकल्प लिया गया।

सतर्कता मुख्यालय, शक्ति भवन, लखनऊ में कैप्टन एमएम बेग, पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), डा0 प्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक (अपराध), अजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमांचल), सन्तोष कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), राजेश कुमार यादव संयुक्त निदेशक (अभियोजन), ज्ञान प्रकाश अधीक्षण अभियन्ता (मुख्यालय) व अन्य अधिकारीगण को पुलिस मोंनोग्राम व झण्डा प्रतीक प्रदान किया गया।

Exit mobile version