Site icon News Ganj

CAA पर अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को कर देंगे बैन …

अजय देवगन

अजय देवगन

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून CAA को लेकर बॉलीवुड सितारे लगातार अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस कानून का समर्थन कर रहा है तो कोई इसके विरोध में है। बीते दिनों मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया था।

अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे

हांलाकि CAA पर अब तक कई बड़े सितारों ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इसी बीच अजय देवगन ने चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपने विचार रखे हैं। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स कई मुद्दों पर नहीं बोल सकते हैं।

रिसर्च : अगर आप ऑफिस में करते हैं फ्लर्ट! आपके लिए है खुशखबरी 

अजय देवगन ने कहा कि अगर हम कुछ कहेंगे तो किसी को बुरा लग जाएगा। अगर मैं या सैफ अली खान कुछ कहते हैं, तो लोग कल जाएंगे और प्रदर्शन करने लग जाएंगे। अजय ने कहा कि वो मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को बैन कर देंगे। इससे फिल्म के प्रोड्यूसर को नुकसान होगा और इसका प्रोड्यूसर मैं ही हूं।

हम बाहर जाकर कुछ भी नहीं बोल सकते

उन्होंने कहा कि पहले ऐसा आमिर खान और संजय लीला भंसाली जैसी हस्तियों के साथ हो चुका है। अजय देवगन ने कहा कि एक फिल्म बनाने में कई लोग शामिल होते हैं। इस बैन से फिल्म के नुकसान से उनका नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि हमें ओपिनियन बनाना चाहिए और हमारा ओपिनियन होता भी है। आधी मीडिया कुछ कह रही है और आधी कुछ और। हम बाहर जाकर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।

Exit mobile version