Site icon News Ganj

एम्स के डॉक्टर टेलीफोन पर करेंगे गैर कोविड-19 मरीजों का इलाज

टेलीफोन पर गैर कोविड-19 मरीजों का इलाज

टेलीफोन पर गैर कोविड-19 मरीजों का इलाज

नई दिल्ली । कोरोना महामारी (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने टेलीफोन पर मरीजों का इलाज करने की व्यवस्था शुरू की है।

गैर कोरोना मरीज अपने डॉक्टर से खुद को दिखाना चाहते हैं, वे 20 अप्रैल से अपना पंजीकरण करा लें

एम्स के ​तरफ से जारी जारी विज्ञप्ति के अनुसार जो गैर कोरोना मरीज अपने डॉक्टर से खुद को दिखाना चाहते हैं, वे 20 अप्रैल से अपना पंजीकरण करा लें। जिस दिन उन्हें समय दिया जाएगा, उस दिन संबंधित विभाग के डॉक्टर मरीजों को टेलीफोन पर उनसे बातचीत कर इलाज के बारे में बताएंगे। जिन मरीजों ने पहले से समय ले रखा है। उन्हें भी यह सेवा दी जा रही है।

साई के साथ कोचों के लिए 21 दिनों का सत्र आयोजित करेगा हॉकी इंडिया

इस तरह लॉकडाउन अवधि में वे घर में बैठकर ही अपना इलाज करा सकेंगे। जब तक लॉकडाउन रहेगा यह टेलीफोन सेवा जारी रहेगी। एम्स कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह जुटा है और मरीजों का ख्याल रख रहा है।

Exit mobile version