मुंबई। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया ने शुक्रवार रात वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 अपने नाम कर लिया है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 94 रन की नाबाद पारी खेली है। विराट की धमाकेदार पारी की तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं। यही नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी है।
T 3570 –
यार कितनी बार बोला मई तेरे को .. की Virat को मत छेड़ , मत छेड़ , मत छेड़ …
पन सुनताइच किधर है तुम …
अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में !!!!
😜👏🤪
देख देख .. WI का चेहरा देख ; कितना मारा उसको , कितना मारा !!
( with due respects to Anthony bhai , of AAA ) pic.twitter.com/BypjyHdA86— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 6, 2019
अमिताभ ने अपनी ही फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ के अंदाज में विराट के लिए मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ‘यार कितनी बार बोला मई तेरे को कि विराट को मत छेड़, मत छेड़, मत छेड़। पन सुनताइच किधर है तुम। अभी पर्ची लिख के दे दिया ना हाथ में। देख देख… वेस्टइंडीज का चेहरा देख। कितना मारा उसको, कितना मारा।’ (एंथनी भाई के सम्मान सहित)
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि, ”सर, मुझे यह डायलॉग पसंद है। आप हमारे हमेशा ही प्रेरणा स्त्रेात रहे हो
इस ट्वीट के बाद टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने भी इस पर जबाव देते हुए कहा कि, ”सर, मुझे यह डायलॉग पसंद है। आप हमारे हमेशा ही प्रेरणा स्त्रेात रहे हो।
Good way to start the series. Lots of positives to take from today's win. 👍#INDvWI pic.twitter.com/UPrUz1fKUK
— Virat Kohli (@imVkohli) December 6, 2019
अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले कलाकारों में से हैं। उनका ये पोस्ट देख फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘वह किंग हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘विराट के लिए कुछ भी संभव है।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले दिनों लिवर में समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने अस्पताल से तस्वीर भी शेयर की थी। इस दौरान भी अमिताभ सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहे और फैंस को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते रहे। तबीयत ठीक होने के बाद अमिताभ फिर से शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं।
अमिताभ हाल ही में मनाली में थे जहां उन्होंने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी की। वह वापस मुंबई लौट आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल में अमिताभ इसी फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली दोबारा जा सकते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। इसमें रणबीर ने शिव का किरदार निभाया है और अमिताभ बच्चन उनके गुरु बने हैं।

