स्पोर्ट्स न्यूज। बीते कल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल में जोरदार टक्कर देखने को मिली। किरोन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई ने जीत का ‘चौका’ लगाया है।
ये भी पढ़ें :-रोहित की गैरमौजूदगी होगा आज का मुकाबला, मुंबई ने जीता टॉस कर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
आपको बता दें राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर पंजाब ने वानखेड़े स्टेडियम पर 4 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया। अपनी शतकीय पारी में राहुल ने छह छक्के और छक्के चौके लगाए।इस दौरान हार्दिक पंड्या के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था। हार्दिक के इस ओवर में कुल 25 रन बने।
ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड कप से पहले विराट को बड़ी राहत, मैदान पर जल्द वापसी करेंगे हिटमैन
जानकारी के मुताबिक कॉफी विद करण में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले दोनों ही खिलाड़ियों में पहली बार ऐसा घमासान देखने को मिला। हालांकि इस भिड़ंत में केएल राहुल पूरी तरह पांड्या पर हावी नजर आए। राहुल ने मैच के 19वें ओवर में पांड्या को बुरी तरह धोया।9वें ओवर में हार्दिक पंड्या का स्वागत छक्के से किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया, जबकि अगली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगा डाले।