नई दिल्ली। प्याज के बाद अब टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बुधवार यानी बीते कल राजधानी दिल्ली में टमाटर 80 रुपये के भाव पहुंच गया। टमाटर महंगा होने के पीछे वजह लगादार हो रही बारिश है।टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसका असर टमाटर की आपूर्ति पर दिखा और बाजार में उपलब्धता कम हो गई, जिससे पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में बड़ा उछाल आया।
ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में सप्ताह के आख़िरी दिन जबरदस्त उछला, जानें आज का हाल
आपको बता दें मुंबई की दादर मार्केट में टमाटर की 300 गाड़ी आती थीं. लेकिन अब 100 से 150 गाड़ी भर के टमाटर की ही आवक हो रही है। ऐसे में 80 से 100 रुपए तक टमाटर के दाम पहुंच गए हैं। वहीँ दिल्ली में 1 अक्तूबर को टमाटर की कीमत 45 रुपये किलो थी, जो बुधवार को बढ़कर 54 रुपये किलो हो गई।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के तीसरे दिन आई शेयर बाजार में उछाल , सेंसेक्स 300, जानें निफ्टी का हाल
जानकारी के मुताबिक कोलकाता में 60 रुपये किलो, मुंबई में 54 रुपये किलो और चेन्नई में 40 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गया है। पिछले दिनों प्याज कीमतों में उछाल आने पर सरकार ने निर्यात प्रतिबंध सहित कई कदम उठाए।