काबुल: पिछले साल तालिबान (Taliban) के सत्ता कब्जाने के बाद से अफगानिस्तान की स्थिति खराब है। इस्लामिक अमीरात (Afghanistan) के रक्षा मंत्री और तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर (Mullah Mohammad Omar) के बेटे मुल्ला याकूब कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहे देश को सुरक्षित रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह युद्ध से तबाह देश के पुनर्निर्माण में भारत की ओर से मदद पाने के इच्छुक हैं।
इंटरव्यू में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार में रक्षामंत्री मुल्ला याकूब ने भारत के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने के लिए शासन की उत्सुकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कुछ चिंताओं के बावजूद संबंध अच्छे हैं। याकूब ने ये भी दोहराया कि देश की धरती का इस्तेमाल आतंकवादी समूहों द्वारा अन्य देशों पर हमला करने के लिए नहीं किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने अफगान महिलाओं के उत्पीड़न के आरोपों से भी इनकार किया।
छुट्टी के दौरान स्कूल में हुए लगातार 3 धमाके, कई छात्रों की गई जान