महिलाओं के साल के पांच मेजर (बड़े) टूर्नामेंटों के शुरुआती मुकाबले के पहले तीन दौर में 73, 72 और 75 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 292 रहा, जो उनके खेल के स्तर से खराब है। थाईलैंड की 21 साल की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर में 68 के कार्ड के साथ अपना पहला मेजर खिताब जीता। दूसरी ओर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी लगातार तीसरी बार तीन अंडर 69 के स्कोर से यहां चल रहे वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहे जो अक्टूबर 2017 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
हीरो इंडियन ओपन 2015 में अपना आखिरी खिताब जीतने वाले लाहिड़ी ने 1260 दिनों के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वही जोर्डन स्पीथ 1351 दिनों के बाद चैम्पियन बने। इससे पहले 2017 में रॉयल बिर्कडाले में चैम्पियन बनने वाले इस गोल्फर ने आखिरी दौर में छह अंडर का कार्ड खेल कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। चार्ली हॉफमैन (16 अंडर) दूसरे और मैट वालेस (14 अंडर) तीसरे स्थान पर रहे।