Site icon News Ganj

आदर्श नगर के एसएचओ भारद्वाज को किया गया सस्पेंड, ट्विटर कैम्पेन का असर

दिल्ली के आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। वीडियो में उनकी कुछ लोगों से बहस होती नजर आ रही थी, ट्विटर पर SHO के खिलाफ #arrestcpbhardwaj कैम्पेन भी चलाया गया था।

हालांकि, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सरों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है, एसएचओ के खिलाफ काफी शिकायतें थी। दरअसल, एक मजार का वीडियो वायरल हुआ था जिसको लेकर एसएचओ सीपी भारद्वाज और कुछ लोगों में बहस हुई थी।

ममता के भतीजे अभिषेक समेत 6 टीएमसी नेताओं पर FIR

आजतक के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफ़सरों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का लेना देना नहीं है, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि SHO साहब युवक को क़ानूनी कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं, और बाद में धक्का भी दे दिया। ऊपर आप वीडियो देख सकते है।

Exit mobile version