Site icon News Ganj

‘कसौटी ज़िंदगी’ में कोमोलिका बनकर आमना शरीफ करेंगी धांसू छोटे पर्दे पर धांसू वापसी

लखनऊ डेस्क। टीवी की दुनिया में कशिश बन कर धमाल मचा चुकी आमना शरीफ अब ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ से कोमोलिका बनकर वापसी करने जा रही हैं। इससे पहले कोमोलिका का किरदार हिना खान निभा रही थीं। इस बात की पुष्टि खुद आमना ने की है।

आमना ने बताया कि अपनी पर्सनल लाइफ को फिर से जीने के लिए यह ब्रेक लेना जरूरी था। यह मेरे लिए आसान होगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन में रहकर किसी लव स्टोरी से ही वापसी करूं, लेकिन एक एक्टर के तौर पर यह मेरे लिए सही नहीं।

अपने फैन्स को हमेशा एक सरप्राइज देना सही है। इसलिए जब मुझे कोमोलिका का रोल ऑफर हुआ तो मुझे पता चल गया कि यही वह है जो एक्टर के तौर पर मेरे लिए बड़ा चैलेंज होगा।

आमना शरीफ ने 2003 में सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में कशिश का किरदान निभाया था। उसके बाद वह छह साल पूर्व ‘एक थी नायिका’ सीरियल में भी नज़र आयी थीं।

Exit mobile version