Site icon News Ganj

आमिर खान के मराठी गुरु का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर कही यह बात

Aamir Khan's Marathi Guru died

Aamir Khan's Marathi Guru died

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान  के मराठी टीचर सुहासा लिमसे का कल निधन हो  गया है। उन्होने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहीर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आमिर ने अपने सोशल मीडिया पर बताया की सुहास लिमसे ने उन्हें मराठी सिखाई थी।

बिग बॉस 14 में होगी राधे मां की एंट्री, जाने इस सीजन में नज़र आएंगे यह सेलेब्स

आमिर ने लिखा “मैं ये जानकर बहुत दुखी हूं कि कल मेरे मराठी गुरु सुहास लिमसे का निधन हो गया है। कहा, सर आप सभी टीचर्स में बेस्ट थे। मैंने आपके साथ बिताए हर पल को एंजॉय किया है। आपकी सीखने और सिखाने की उत्सुकता कि इच्छा ने आपको हमेशा एक बेहतरीन शिक्षक बनाया है।” आपने मुझे स‍र्फ मराठी ही नहीं सिखाई, बल्‍क‍ि कई दूसरी चीजों का भी ज्ञान दिया। धन्यवाद, मैं आपको हमेशा याद करूंगा। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हमेशा हैं।”

दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगी 7 सितंबर से 5 फेज में मेट्रो, जाने टाइमिंग को लेकर हुए यह बदलाव

वर्कफ्रंट कि बात करें आमिर खान अपनी नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह कई अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। उन्होंने देश में अनलॉक शुरू होते ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा पहले 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह 2021 की क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर नजर आएंगी।

Exit mobile version