Site icon News Ganj

आधार में डिटेल हो गई है गलत, तो ऐसे करें ठीक

नई दिल्ली। आधार (Aadhaar) के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है। फिर चाहे सरकारी काम हो या पर्सनल, हर जगह आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। लेकिन कई बार जल्दबाजी में लोग आधार कार्ड में अपनी गलत डिटेल्स दर्ज करा देते हैं जिससे उन्हें बाद में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

तो अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लें। वरना आपके कई काम अटक सकते हैं। बता दें कि अब ये काम आप सिर्फ mAadhaarApp के जरिए कर सकते हैं। App के जरिए नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ से जुड़ी डिटेल सही कराना बेहद आसान और सेकंड्स का काम है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे mAadhaarApp के जरिए अपनी डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं:

Aadhaar में नाम, पता, डेट ऑफ़ बर्थ को कैसे करें ठीक

>> इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आपको mAadhaarApp डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो सीधा इन लिंक पर भी क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं: यहां से डाउनलोड करें mAadhaar app

>> https://tinyurl.com/yx32kkeq (Android)

>> https://tinyurl.com/taj87tg (iOS)

>> इसके बाद आपको ‘रजिस्टर माय आधार’ पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा, जहां आपको OTP मिलेगा। OTP दर्ज करने के बाद आप mAadhaarApp में लॉग इन कर पाएंगे।

>> लॉग इन करने के बाद आपका आधार आपको ऐप में दिखने लगेगा, जहां आपको अपना नाम और आधार नंबर की लास्ट 4 डिजिट नजर आने लगेंगी।

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में पुराने एड्रेस में करना है बदलाव, तो घर बैठे ऐसे करें चेंज

>> इसके बाद आप My Aadhaar पर क्लिक करें यहां आपको Aadhaar Update का कॉलम दिखेगा, यहां क्लिक कर आपको कैपचा डालना है और रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक करना है।

>> OTP आ जाने के बाद आपके पास अपडेट विंडो open हो जाएगी जहां आप नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ में चेंज कर सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि हर अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।

आधार (Aadhaar) को वोटर लिस्ट से जोड़ने का नियम जल्द होगा लागू, मुख्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

Exit mobile version