इंटरनेशनल डेस्क। एक बार फिर से लीबिया में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण ट्यूनिशिया में स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा में तैनात 15 CRPF कंटीनजेंट को वहां से हटा लिया गया था। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री ने दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लीबिया में परिस्थिति एकदम से बदतर हो गई हैं। त्रिपोली में लड़ाई चल रही है। ट्यूनिशिया में स्थित भारतीय दूतावास ने 15 सीआरपीएफ जवानों के पूरे कंटिनजेंट को वहां से निकाल दिया है। मैं ट्यूनिशिया में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करता हूं।’
Indian Ambassador in Tunisia has the concurrent charge of Libya. CRPF contingent is deployed as the Peace keeping force in Tripoli. https://t.co/i2SOpbTfNe
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 7, 2019
ये भी पढ़ें :-पीएम के आवास के पास गोला-बारूद मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आपको बता दें अपने दूसरे ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा, ‘ट्यूनीशिया में भारतीय राजदूत के पास लीबिया का समवर्ती प्रभार है। सीआरपीएफ कंटिनजेंट को त्रिपोली में पीस कीपिंग फोर्स (शांति सेना) के तौर पर तैनात किया गया है। त्रिपोली में संकट से गुजर रहे भारतीय मिस्टर मेहताब से +218916320278, मिस्टर मुस्तफा से +218924201771 या +218912146640 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।’
ये भी पढ़ें :-डीआरडीओ प्रमुख बोले – मिशन शक्ति को नहीं रख सकते थे गोपनीय
जानकारी के मुताबिक सुषमा के ट्वीट पर जाविद इकबाल नाम के यूजर ने सवाल पूछा। ‘मैं आपकी पोस्ट का मतलब नहीं समझा। ट्यूनिशिया के दूतावास का त्रिपोली में हो रही लड़ाई से क्या लेना-देना है। मैडम मुझे आपको यह बताने के लिए विवश होना पड़ रहा है कि ट्यूनिशिया वह देश है जिसकी सीमा लीबिया से लगती है।’