Site icon News Ganj

नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी का एक जवान शहीद; तीन घायल

A soldier martyred in Naxalite attack

A soldier martyred in Naxalite attack

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट कर दिया। धमाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ब्लास्ट इंद्रावती नेशनल पार्क के पास हुआ। नक्सलियों (Naxalites) ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था। घटना के बाद इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

रविवार को चला था ऑपरेशन

पुलिस के मुताबिक, रविवार को डीआरजी और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों ने रास्ते में आईईडी लगा दिया था। सोमवार सुबह जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो जोरदार धमाका हुआ।

इस हमले में डीआरजी जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा है।

धमाके के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। नक्सलियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

Exit mobile version