Site icon News Ganj

शराब की एक बोतल 39 लाख में बिकी , ये है खासियत

A bottle of liquor sold for 39 lakhs

A bottle of liquor sold for 39 lakhs

नई दिल्ली। दुनिया में शराब के शौकीन लोग अपनी शौक पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजर सकते हैं। इस बात को हांगकांग में शराब की नीलामी प्रक्रिया के दौरान ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल 39 लाख रुपये में बिकी (A bottle of liquor sold for 39 lakhs) है।

जी हां ये सच है ऐसा हुआ है हांगकांग में जहां नीलामी में ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को नीलामी में 39 लाख रुपये में बेचा गया है। बता दें कि शराब की बोतल 72 साल पुरानी है इसलिए इतनी महंगी बिकी है।

‘द कपिल शर्मा शो’ फेम ‘चिंकी मिंकी’ ने छलिया छलिया सॉन्ग पर देखें डांस वीडियो

यह पहली बार है जब 1948 में बने ग्लेन ग्रांट व्हिस्की की एक बोतल को स्वतंत्र रूप से बॉटलर गॉर्डन और मैकफेल द्वारा नीलामी में में पेश किया गया है. स्कॉटलैंड के ग्लेन ग्रांट सिंगल माल्ट व्हिस्की की 72 साल पुरानी बोतल की नीलामी 54,000 हांगकांग डॉलर यानी की लगभग 39 लाख रुपये में हुई है। बता दें कि 72 साल पुरानी उस शराब की बोतल को बेचने वालों को 300,000 से 380,000 हांगकांग डॉलर मिलने की उम्मीद थी।

Exit mobile version