लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। ऐसा बोर्ड कर्मचारियों के निर्वाचन कार्य में लगे होने के कारण हो रहा है।
मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी निर्वाचन में लगने के चलते परीक्षाफल तैयार करने का काम पिछड़ा
पहले बोर्ड की योजना अप्रैल के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित करने की थी। यूपी बोर्ड के मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लग जाने के चलते परीक्षाफल तैयार करने का काम पिछड़ गया है।
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ से 26 मार्च के बीच हुआ
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ से 26 मार्च के बीच हुआ। समय से मूल्यांकन का काम पूरा होने के बाद बोर्ड की योजना थी कि अप्रैल के दूसरे-तीसरे सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें :-पहले दौर का थमा शोर, 91 सीटों पर होगा गुरुवार को मतदान
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि चुनाव में लग जाने से परीक्षा का काम हुआ प्रभावित
निर्वाचन आयोग ने भी बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव कार्य से मुक्त रखने को कहा था, इसके बाद भी स्थानीय अधिकारियों ने मेरठ एवं बरेली में हो रहे पहले चरण के चुनाव में यूपी बोर्ड के मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी। इसके चलते बोर्ड रिजल्ट जारी करने का काम प्रभावित हुआ है । बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि मेरठ व बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों के चुनाव में लग जाने से परीक्षा का काम प्रभावित हुआ है।