Site icon News Ganj

राजस्थान में 97 साल की विद्या देवी ने सरपंच बन रचा इतिहास

97 साल की विद्या देवी बनीं सरपंच

97 साल की विद्या देवी बनीं सरपंच

सीकर। राजस्थान पंचायत चुनाव में एक अनोखा रिकार्ड बना है। सीकर जिले के नीमकाथाना के गांव पुराणावास ग्राम पंचायत के चुनाव में 97 साल की विद्या देवी को सरपंच पद पर जीत हासिल हुई है। इसके नतीजे घोषित करते हुए नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वालीं विद्या देवी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी आरती मीणा को 207 वोटों के अंतर से हराया है।

विद्या देवी के पति शिवराम सिंह सेना में थे मेजर, वह 1990 से पहले 25 साल तक गांव के थे सरपंच

जाट ने कहा कि देवी के पति शिवराम सिंह सेना में मेजर थे। वह 1990 से पहले 25 साल तक गांव के सरपंच थे। देवी को 843 वोट मिले जबकि मीणा को 636 वोट मिले। देवी की पंजीकृत जन्मतिथि एक जनवरी, 1923 है।’ अन्य दूसरे विजयी सरपंचों में पाकिस्तान में जन्मीं नीता कंवर शामिल है। उन्होंने सितंबर 2019 में भारतीय नागरिकता मिलने के बाद इस साल चुनाव लड़ा।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने कहा कि टोंक जिले की नतवारा ग्राम पंचायत में कंवर ने सरपंच चुनाव जीता है। राजस्थान पंचायत चुनाव के पहले चरण में 87 पंचायत समितियों के तहत 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों में मतदान हुआ। जिसमें 17,242 उम्मीदवारों ने सरपंच के लिए और 42,704 ने पंच पद के लिए चुनाव लड़ा।

राखी सावंत का इंटीमेट वीडियो वायरल, इस हीरो को बताया ‘ठंडा’ 

राजस्थान राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा के अनुसार चुनाव में 11,000 से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा की भीलवाड़ा जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षक की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

Exit mobile version