Site icon News Ganj

हवाई चप्पल या सैंडल्स पहनकर कार चलाने पर 5 लाख का जुर्माना

Driving

Driving

यूके: भारत में ड्राइविंग (Driving) नियमों की धज्जियां उड़ाने में लोग माहिर हैं, शुक्र मानिये कि आप यूके में नहीं रहते हैं, वरना अब तक कितने चालान कट चूका होता। यूके में लोग ड्राइविंग नियम तोड़ते हैं तो कड़ी सजा मिलती है कि आगे शायद कभी ड्राइविंग कर ही ना पाएं। नियमों में एक परिवर्तन लाया गया है। अगर गाड़ी चलाने वाले ने द हाईवे कोड के रुल 97 को तोडा, तो ज्यादा से ज्यादा पांच लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा कई कड़े नियम बनाए गए हैं।

यूके में ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है तो कुछ लोग लूज कपड़े ही पहनना पसंद कर रहे हैं। अगर आपने हवाई चप्पल पहनी है और उसी के साथ ड्राइविंग करते हैं तो आपको नियम को तोड़ने जैसा है। आप यहां हवाई चप्पल या सैंडल या फिर हील्स पहनकर कार नहीं चला सकते हैं, इसके लिए आपको जुर्माना से लेकर जिंदगीभर के लिए ड्राइविंग बैन झेलना पड़ सकता है।

यूके के ड्राइविंग एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, अगर कार चलाते हुए चप्पल या हील्स पहने जाते हैं, तो इससे एंकल का मूवमेंट लिमिट हो जाता है। इससे एक्सीडेंट के चान्सेस काफी बढ़ जाते हैं, इसके अलावा इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में भी ड्राइव करते हुए कपड़े और जूतों का ध्यान रखना पड़ता है। चप्पल और सैंडल के अलावा मोटे सोल वाले जूते भी पहनना मना है। अगर किसी ने रुल 97 तोड़ा तो उसपर कम से कम साढ़े नौ हजार का फाइन लगाया जाएगा। ये अमाउंट पांच लाख तक जा सकता है, इसके अलावा जज गलती के लेवल के हिसाब से फाइन या ड्राइविंग बैन की अवधी डिसाइड करते हैं।

बरसात में बढ़ता है जापानी बुखार! बचाव का देखें उपाए

Exit mobile version