Site icon News Ganj

जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक 14 जून को, क्या देना होगा आपदा सेस?

जीएसटी काउंसिल

जीएसटी काउंसिल

नई दिल्ली। टैक्स कलेक्शन पर भारी दबाव के बीच जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक आगामी 14 जून को हो सकती है। कोविड-19 के आउटब्रेक के बाद जीएसटी काउंसिल की यह पहली बैठक होगी। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अध्यक्षता करेंगी।

साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ​प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बता दें कि 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लगने के बाद से ही टैक्स कलेक्शन में भारी कमी आई है।

जीएसटी काउंसिल की अंतिम बैठक मार्च माह में हुई थी

सूत्रों ने जानकारी दी है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक 14 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। इसके पहले जीएसटी काउंसिल की 39वीं बैठक में कोरोना वायरस को लेकर अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा हुई थी। उस दौरान भारत में कोरोना वायरस के मामले बेहद कम थे और लॉकडाउन का भी फैसला नहीं लिया गया था।

क्या गैर-जरूरी वस्तुओं पर बढ़ेंगी जीएसटी दरें?

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टैक्स कलेक्शन पर दबाव होने के बाद भी वित्त मंत्रालय गैर-जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। सूत्रों का कहना है कि गैर-जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी दरें बढ़ाने से डिमांड में कमी आएगी। इससे ​अर्थव्यवस्था के रिकवरी पर भी असर पड़ेगा।

ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने भी माना, कोरोना के खात्मे में भारतीय नुस्खा है कारगर

लॉकडाउन के बाद सरकार मुख्यत: इस बात पर फोकस करेगी कि सभी स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाए, न कि केवल जरूरी वस्तुओं में ही रियायत दी जाये। हालांकि इन सभी बातों पर जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक में ही फैसला लिया जाएगा।

क्या सरकार लगायेगी आपदा सेस?

आपदा सेस लगाने को लेकर सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 की वजह से पैदा हुए मौजूदा स्थिति में ऐसा कोई भी फैसला लेना घातक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव सेल्स आंकड़ों के लिए ‘कांउटर प्रोडक्टिव’ होगा। पहले से ही मांग और खपत कम होने की वजह से इसमें भारी गिरावट आ चुकी है। किसी भी तरह के सेस लगाने से वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी और इससे सेल्स पर असर पड़ेगा।

Exit mobile version