Site icon News Ganj

30 साल साथ रहे तो कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा bjp लिए बोले उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना तीस साल तक गठबंधन में रहे, तब कुछ नहीं हुआ तो अब क्या होगा. मेरे दोनों तरफ ये दोनों बैठे हैं (बालासाहेब थोराट और अजित पवार), मैं इनके बीच से उठ कर कहां जाऊंगा?

वहीं विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा है कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सारे एहतियात बरतते हुए चुनाव होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर ओबीसी आरक्षण की मांग हमने की है तो क्या ये मेरा अपराध है? अगर केंद्र से हमने ओबीसी का डेटा मांगा तो विपक्ष (बीजेपी) को बुरा क्यों लग रहा है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना से कोई दुश्मनी नहीं, वैचारिक मतभेद आ गए हैं। राजनीति में अगर-मगर का कोई मतलब नहीं होता। स्थितियों को देखकर निर्णय लिया जाता है. इस मौके पर उन्होंने शिवसेना और बीजेपी में अलगाव की वजहों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा हाथ छोड़ कर हमारे मित्र जिनके विरोध में चुनाव लड़ कर आए, उनका हाथ पकड़ कर चले गए. इसीलिए मतभेद पैदा हुआ. लेकिन वे हमारे शत्रु नहीं हैं।

Exit mobile version