Site icon News Ganj

वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में 18 साल की हर्षदा गरुड़ ने जीता गोल्ड

Harshada Garuda

Harshada Garuda

नई दिल्ली: भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक हर्षदा गरुड़ (Harshada Garuda) ने देश में नाम रोशन कर दिया है। हर्षदा गरुड़ ने ताशकंद में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं का 45 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक जीता है। कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर हर्षदा गरुड़ ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है।

इस पहले इसी साल मई में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने के दौरान उठाए 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन से चार किलो वजन अधिक उठाया। भारत की सौम्या दलवी ने 45 किग्रा युवा वर्ग में कांस्य पदक जीता। युवा विश्व चैंपियनशिप की इस कांस्य पदक विजेता ने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया।

महाद्वीपीय और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल भारत के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं लेकिन ओलंपिक में सिर्फ कुल भार के लिए एक पदक दिया जाता है। पुरुषों के 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता। वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे।

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

Exit mobile version