Site icon News Ganj

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 18 नक्सली मारे गए

18 Naxalites were killed in the encounter

18 Naxalites were killed in the encounter

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ की खबर है। मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, मुठभेड़ में दो जवानों के घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ चल रही है। घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया।

पुलिस ने घटनास्थल से चार ए के 47 राइफल और अन्य हथियार जप्त किए हैं।

कांकेर जिला पुलिस के अनुसार जिले के छोटेबेटिया थाने से जिला पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फाेर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर निकले थे। थाने से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में बिनागुंडा और कोरोनार के पास गश्ती दल और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ एक घंटे से अधिक समय तक चली।

इस मुठभेड़ में 18 नक्सली (Naxalites) ढेर हो गए। वहीं गश्ती दल में शामिल एक निरीक्षक और दो जवान घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए राज्य की राजधानी रायपुर भेजा गया है।

घटनास्थल से चार एके 47 राइफल, इंसास और अन्य राइफल तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। मुठभेड़ में नक्सली (Naxalites) कमांडर शंकर राव भी मारा गया है, जिसमें पर 25 लाख रुपए का इनाम था।

Exit mobile version