Site icon News Ganj

भारत-चीन सरहद के पास सड़क बना रहे 18 मजदूर लापता, एक का मिला शव

India-China border

India-China border

कुरुंग कुमे: अरुणाचल प्रदेश में कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा सरहद (India-China border) के पास एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 19 मजदूर 5 जुलाई के बाद से लापता हो गए थे और इनका कुछ पता नहीं लग पा रहा था। इनमे से एक की मौत हो गई और बाकि के 18 अन्य मजदूर लापता हैं। अब जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है, बाकी 18 की तलाश की जा रही है।

कुरुंग कुमे जिले में एक अंदरूनी इलाका है दामिन, वहां पर एक सड़क परियोजना पर सड़क सीमा संगठन (बीआरओ) की निगरानी में काम चल रहा था। बीआरओ पूर्वोत्तर के इलाकों में ढांचागत परियोजनाओं का एक विशाल नेटवर्क तैयार कर रहा है। दामिन में काम कराने के लिए मजदूरों को लाया गया लेकिन 5 जुलाई के बाद से दामिन में काम कर रहे 19 मजदूर लापता हो गए। इनमें से ज्यादातर असम के रहने वाले हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने ठेकेदार से जब ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मांगी थी तो ठेकेदार ने नहीं दिया तो ये मजदूर पैदल ही निकल गए और कुरुंग कुमे के घने जंगलों में गुम हो गए। जिसमे से एक का शव मिला बाकि 18 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। संभवतः कुमी नदी की बाढ़ में बह गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता मजदूरों को खोजने और कुमे नदी में बहने की खबरों की पुष्टि के लिए बचाव दल भेजा जाएगा।

विदेश मंत्री और वित्त मंत्री आज श्रीलंका संकट पर करेंगी सर्वदलीय बैठक

Exit mobile version