Site icon News Ganj

24 घंटे में कोरोना से 161 की मौत, 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

corona

corona

नई दिल्ली । देश में कोरोना (Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे के अंदर 161 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
कोलकाता : व्हील चेयर पर ममता बनर्जी का रोड शो, TMC कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Corona)के 25,320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से 161 लोगों की मौत हो गई है।

देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,59,048 हो गई है। 161 मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,58,607 हो गया है।

वहीं, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,10,544 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,89,897 है।

देश में कुल 2,97,38,409 लोगों को कोरोना  (Corona) वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,67,03,641 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,64,368 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Exit mobile version