Site icon News Ganj

छत्तीसगढ़ का शेराडाँड मतदान केन्द्र में हुआ शत-प्रतिशत मतदान

Sherand polling station

100% voting took place in Sherand polling station

कोरिया। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में सात सीटों पर मंगलवार को मतदान शुरू हुआ। जिले का शेराडाँड मतदान केन्द्र (Sherand Polling Station) नौ बजे तक प्रदेश का एकमात्र शत-प्रतिशत मतदान (Voting) कराने वाला मतदान केंद्र बना।

जिले के शेराडाँड़ (Sherand) मतदान केंद्र संख्या 143 में तीन पुरुष दो महिला सहित कुल पांच मतदाता (Voters) हैं। यह मतदान केंद्र कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत में सुदूर वनांचल में स्थित है ।

सीएम साय अपने गृह ग्राम बगिया में सपरिवार करेंगे मतदान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने समस्त मतदाताओं के प्रति लोकतंत्र में अपनी शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आभार व्यक्त किया है।

Exit mobile version