Site icon News Ganj

10 फीसदी आरक्षण विधेयक लोकसभा से पास, राज्यसभा में किया जायेगा पेश

नई दिल्ली। 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए 124वां संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पास हो गया। इसके पक्ष में 323 और विरोध में केवल तीन वोट पड़े। सामान्य वर्ग को दस फीसदी आरक्षण देने वाले संविधान संशोधन विधेयक  को पारित कराने में सरकार की असल परीक्षा आज यानि बुधवार को राज्यसभा में होगी।

ये भी पढ़ें :-नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हाईकोर्ट से मिला झटका 

आपको बता दें लोकसभा में बिल को पास कराने के लिए सरकार के पास संख्याबल पूरा है, लेकिन इसके बावजूद एकराय बनाने के लिए वह विपक्षी दलों से संपर्क साध रही है।करीब 5 घंटे चली बहस में राजद और एआईएमआईएम को छोड़ सभी दलों ने इसका पक्ष लिया। हालांकि कई सांसदों ने इसे लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

ये भी पढ़ें :-सवर्ण आरक्षण बिल के बाद आजम खान ने रखी ये मांग

जानकारी के मुताबिक बीएसपी प्रमुख मायावती ने बिल के लिए अपने खुला समर्थन तो दिया, लेकिन साथ ही बीजेपी पर चुनावी स्टंट का तंज भी किया। एसपी ने बिल के समर्थन की बात तो कही, लेकिन साथ में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की ऐसी शर्त जोड़ दी, जिसको पूरा करना मोदी सरकार के लिए संभव नहीं होगा।

Exit mobile version