Site icon News Ganj

मुझे उम्मीद है पार्टी अध्यक्ष आजम के बयान का संज्ञान लेंगे -अपर्णा यादव

अपर्णा

अपर्णा

लखनऊ। आजम खान की जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मचा है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव किया है। वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजम खान वरिष्ठ नेता हैं, मैं उनका सम्मान करती हूं, उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया?।

ये भी पढ़ें :-कुमारस्वामी को अठावले ने दी नसीहत, ज्यादा दिन तक नही रहेगी गठबंधन सरकार मिला लें बीजेपी से हाथ 

आपको बता दें आगे उन्होंने कहा कि आजम के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, फिर भले ही उसका पद जो भी हो। मंच पर अखिलेश की मौजदूगी पर अपर्णा ने कहा कि मुझे उम्मीद है पार्टी अध्यक्ष आजम के बयान का संज्ञान लेंगे। ‘अखिलेशजी महिलाओं को लेकर हमेशा से बेहद संवेदनशील रहे हैं। मुझे उम्मीद है वह आजम से बात करेंगे।’

ये भी पढ़ें :-आजम के एक बार फिर बिगड़े बोल, कहा- आपके वालिद की मौत में आया था.. 

जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे, बीएसपी प्रमुख मायावती को 48 घंटे, बीजेपी नेता मेनका गांधी को 48 घंटे और एसपी नेता आजम खान को 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है।

Exit mobile version