Site icon News Ganj

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार

Umar

Umar

नोएडा।  रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से 15 लाख रुपए ठगने के आरोप में थाना सेक्टर 49 की पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बरौला गांव के नितिन कुमार ने थाना सेक्टर 49 में तीन दिन पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके भाई अमित तथा प्रिंस मावी से राममेहर, दीपक, मोनू तथा शर्मा आदि चार लोगों ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए ठग लिये और उन्होंने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया।

कोरोना फैलाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने इस ठगी में शामिल राममेहर रविवार को  को गिरफ्तार किया और वह हरियाणा के हसन जिले के गंगी तेहड़ी गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से रेलवे के दो फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं। उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Exit mobile version