Site icon News Ganj

योग गुरू Swami Adhyatmanand का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

अहमदाबाद।  प्रसिद्ध योग गुरू स्वामी आध्यात्मानंद ( Swami Adhyatmanand) का कोविड-19 के चलते शनिवार को यहां 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।  आध्यात्मानंद ( Swami Adhyatmanand) अहमदाबाद स्थित शिवानंद आश्रम के प्रमुख थे।

आश्रम के न्यासी अरुण ओझा ने कहा कि स्वामीजी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 13 अप्रैल को शहर के एसीवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 10 मिनट पर अस्पताल में उनका निधन हो गया।

थाईलैंड से आई Call girl की कोरोना से मौत

आश्रम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वामी आध्यात्मानंद ( Swami Adhyatmanand) ने दुनियाभर में 814 शिविरों का आयोजन कर योग, प्राणायाम और चिंतन को बढ़ावा दिया।

विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने 1999 में न्यू मेक्सिको के चियापास में हुए विश्व शांति सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत कनाडा सांस्कृतिक एवं विरासत संघ की ओर से उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version