नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में cbi और ED की जांच का सामना कर रहे हैं 16 सितंबर यानी आज उनका 74वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने उनके लिए पत्र लिखा है। पिता को जन्मदिन की बधाई देने के अलावा कार्ति ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
ये भी पढ़ें :-गंगवार के योग्यता वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार
आपको बता दें उन्होंने लिखा, ‘प्रिय अप्पा, आज आप 74 साल के हो रहे हैं और कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता। आपका जन्मदिन वैसा नहीं है जैसे आपका हमारे साथ होने पर होता। हम आपको याद कर रहे हैं। आपकी अनुपस्थिति हमारे लिए झटका है और हम चाहते हैं कि आप केक काटने के लिए घर आएं। लेकिन आज के समय में 74 का होना 100 दिनों के होने की तुलना में कुछ नहीं है।’
My @IndianExpress Column | #AcrosstheAisle :Economy seems to be the last of the concerns of the government after operation J&K https://t.co/4PkaKiHk3l
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 18, 2019
ये भी पढ़ें :-आंध्र प्रदेश: गोदावरी नदी में पलटी नाव, 11 की मौत, दर्जनों लापता
वहीँ उन्होंने पत्र में आर्थिक मंदी और कश्मीर मुद्दे को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी पर आने को लेकर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आड़े हाथ लिया है। इसके अलावा उन्होंने पत्र में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन की काफी आलोचना की है। कार्ति ने मोदी सरकार के सेब उगाने वालों से सीधे सेब खरीदने को लेकर हमला बोला है।