Site icon News Ganj

भाजपाई दिग्गजों से मोर्चा लेने को प्रसपा ने इन चार सीटों पर खेला बड़ा दांव

प्रसपा ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी

प्रसपा ने चार सीटों पर उतारे प्रत्याशी

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ मैदान में प्रत्याशियों के नाम घोषित कर रही हैं। आज यानी सोमवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है वहीँ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने चार और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें हमीरपुर से अरविंद कुमार प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें :-कांग्रेस ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया ‘झांसा पत्र’, कहा- सरकार का मंत्र, झांसों में फांसो 

आपको बता दें प्रसपा की तरफ से जारी सूची में फूलपुर और इलाहाबाद के अलावा झांसी और हमीरपुर से भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। झांसी से जगत विक्रम सिंह को मैदान में उतारा है।इन जगहों पर प्रसपा पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ के रोड शो के दौरान लगे ‘अखिलेश जिन्दा बाद के नारे’ 

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ शिवपाल सिंह यादव ने अभिमन्यु सिंह पटेल को मैदान में उतारा है जबकि फूलपुर से उन्होंने प्रिया सिंह को उम्मीदवार बनाया है।वही ये भी बता दें 11 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों पर मतदान होगा।

Exit mobile version