Site icon News Ganj

अखिलेश के गढ़ पहुंचे सीएम, किया इतनी करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

इटावा।  उत्तर प्रदेश सीएम रविवार यानी आज यूपी में इटावा जिले के नुमाइश पंडाल में पहुंचे। सीएम ने बगैर नाम लिए विपक्षी दलों पर तंज कसा और कहा कि इटावा को वीआईपी जिला माना जाता है, लेकिन जनपद के लिए 21 सालों में जो नहीं किया गया, वह डेढ़ साल में भाजपा सरकार ने किया है।

ये भी पढ़े :-सपा-बसपा से न हो गठबंधन, इसलिए बीजेपी कर रही सीबीआई का इस्तेमाल 

आपको बतादें 25 मिनट के संबोधन में सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनाईं। साथ ही जिले को ओडीएफ होने के साथ 101 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें :-बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा- शाह-मोदी का जादू खत्म,इन नेताओं के हांथ में दी जाये कमान 

कार्यक्रम में मौजूद उमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी को स्वच्छता में प्रथम बनाना है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की प्रगति हुई है। सीएम ने यहां 11 स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें :-एडीजी और एसएसपी ने अध्यापक भर्ती परीक्षा का किया निरीक्षण

बीते कल सीएम ने प्रयागराज कहा कि कुंभ की सफलता से यूपी स्वत: आगे बढ़ जाएगा। साथ ही चेताया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

Exit mobile version